चुप्पी तोड़ो बाल यौन शोषण रोको
बाल सुरक्षा समिती कोलार (CPU) वर्ल्ड विजन इंडिया भोपाल द्वारा कोलार बस्ती में अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के उपलक्ष में
जागरुकता रैली का आयोजन किया गया
जिसमें 35-40 बच्चे उपस्थित रहें! ये रैली दुर्गा नगर सामुदायिक भवन से शुरू होके बुद्ध मंदिर पर जाके संपन्न हुई! इस जागरूकता रैली में पोक्सो एक्ट और एवं बच्चो को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया (इस रैली कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया)!जिसमे वर्ल्ड विजन इंडिया से श्री संदीप सिंह, श्री अनिल थोमस, गोकुल दास हल्दकार एवं कोलार बस्ती CPU से निशा टोपरे, संतोषी झागरे,वर्षा यादव,स्वाती विश्वकर्मा, जया कवडे उपस्थित रहे!