चुनाव आचार संहिता के दौरान अवैध मदिरा के 203 मामले दर्ज
सॉची विधानसभा उपचुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा का कारोबार करने वालों के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। सहायक आबकारी आयुक्त श्री दीपम रायचुरा के नेतृत्व में गठित पांच विशेष उड़दस्तों द्वारा 29 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक 626 संदिग्ध स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 203 प्रकरण दर्ज किए गए। इस कार्रवाई में अवैध शराब के कारोबार से जुड़े 153 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त श्री रायचुरा ने बताया कि सम्पूर्ण रायसेन जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 29 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक 626 संदिग्ध स्थानों पर छापे माकर 203 प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें अवैध शराब के कारोबार से जुड़े 153 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान 17 लाख 69 हजार 310 रूपए मूल्य की 480 लीटर देशी शराब, 1265 लीटर कच्ची हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब और 11 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की गई। इसके अतिरिक्त 12 लाख 77 हजार 500 रूपए मूल्य का 25550 लीटर महुआ लाहन बरामद करते हुए नष्ट किया गया। अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त दो लाख तीस हजार रूपए मूल्य के तीन वाहन भी जप्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरूद्ध यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
|