विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि आयुर्वेद अपनाकर निरोगी काया प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने आयुर्वेद का प्रचार कर उज्जैन को विश्व का स्वस्थ जिला बनाने का आव्हान भी किया। मंत्री श्री सखलेचा मंगलवार को उज्जैन में एक दिवसीय प्रकृति परीक्षण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अखिलेश पांडे भी इस अवसर पर उपस्थित थे। शासकीय धनवंतरी आयुर्वेदिक महाविद्यालय में हुए इस एक दिवसीय प्रकृति परीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यशाला जिला कार्यालय उज्जैन एवं विज्ञान भारती मालवा प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई। कार्यशाला का उद्देश्य स्वच्छ शहर, स्वच्छ परिसर और स्वच्छ नागरिक था। कार्यशाला में सभी विभागों महाविद्यालय, संस्थाओं और कार्यालयों में कार्य कर रहे अधिकारी, कर्मचारी का प्रकृति परीक्षण कराया गया। विज्ञान भारती मालवा प्रांत के श्री प्रजातंत्र गंगले सहित कार्यशाला में 100 से अधिक अधिकारी और आयुर्वेदिक चिकित्सक उपस्थित थे।
आयुर्वेद से उज्जैन को विश्व का स्वस्थ जिला बनाए : मंत्री श्री सखलेचा
Tuesday, November 03, 2020
0
Tags