जिले की ग्राम पंचायत, रुनाहा में मछली पालन के संबंध में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए शिविर लगाया गया। मत्स्य विभाग, भोपाल से श्री वीरेंद्र चौहान, श्री ऋषिराज और जिले से सुश्री प्रीति द्वारा महिला एवं पुरूषों से प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अन्तर्गत चर्चा कर 2 समूह द्वारा केज कल्चर के काम के लिए सहमति जताते हुए पास ही का काला पीपल डैम को पट्टे पर लेने के लिए अपनी बात रखी, जिसमें व्यक्तिगत मत्स्य पालन गतिविधि के लिए हितग्राहियों से चर्चा कर प्लान बनाया गया। |
मत्स्य सम्पदा योजना शिविर सम्पन्न
Tuesday, November 03, 2020
0
Tags