Type Here to Get Search Results !

वन विहार में 2 नवजात चौसिंगा आये

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू भोपाल में मादा चौसिंगा द्वारा 2 नवजात को जन्म दिया गया है। प्रसव बाद मादा एवं दोनों नवजात पूर्णत: स्वस्थ हैं। इनके केयर टेकर और वन्य-प्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता की देखरेख में समुचित देखभाल की जा रही है।


उल्लेखनीय है कि वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 5 चौसिंगा और 2 नवजात को मिलाकर 7 चौसिंगा हो गये हैं। यह नवजात चौसिंगे पर्यटकों, विशेषकर बच्चों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.