त्वरित आधार सीडिंग के लिये कंट्रोल रूम स्थापित
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत "वन नेशन - वन राशन" कार्ड व्यवस्था के तहत शामिल सभी पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार सीडिंग का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में सभी सहायक एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, नगर निगम के समग्र प्रभारी तथा नगर निगम भोपाल में संचालित 274 उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं को आधार सीडिंग का कार्य 7 अक्टूबर 2020 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गये ।
"त्वरित गति से आधार सीडिंग के लिये कंट्रोल रूम स्थापित"
शत-प्रतिशत आधार सीडिंग करने के लिये भोपाल कलेक्टर कार्यालय में स्थित खाद्य शाखा में प्रतिदिन आधार सीडिंग की प्रगति प्राप्त करने और तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिये कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। क्षेत्रीय सहायक एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उचित मूल्य दुकानों पर संलग्न प्रदाय सूची के अनुसार प्रचलित पात्र हितग्राहियों के शेष आधार एकत्रित करवाकर उचित मूल्य दुकानों पर संलग्न पीओएस मशीन तथा नगर निगम के वार्ड कार्यालयों में आधार सीडिंग का कार्य त्वरित गति से करवाएंगे।
कलेक्टर कार्यालय खाद्य शाखा में स्थित कंट्रोल रूम नगर निगम भोपाल के हितग्राहियों की सीडिंग के लिये कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री मयंक द्विवेदी (मोबाईल नं-7987329965) एवं श्री जयसिंह मकोरिया लिपिक, (मोबाईल नं-9039877820) प्रात: 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सत्यपाल जादौन (मोबाईल नं-9685117449) एवं श्री मदन नागर सैनिक (मोबाईल नं-9179559604) दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे। अनुविभाग बैरसिया में जनपद पंचायत कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री चेतन वर्मा (मोबाईल नं-9826944000) प्रात: 10 बजे से शाम 7 बजे तक ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे। अनुविभाग हुजूर के जनपद पंचायत कार्यालय फंदा में स्थापित कंट्रोल रूम में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अंकिता जोशी (मोबाईल नं-8871605874) प्रात: 10 बजे से शाम 6 बजे तक ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगी। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आम जनता कंट्रोल रूम के नम्बर पर संपर्क कर सकती है।
"आम नागरिकों से 7 अक्टूबर तक आधार सीडिंग करवाने का अनुरोध"
जिला आपूर्ति नियंत्रक ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि जिनके राशन कार्डों पर पात्रता पर्ची जारी है वे परिवार के समस्त सदस्यों के आधार नंबर की सीडिंग 7 अक्टूबर 2020 तक प्राथमिकता पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान अथवा नगर निगम के वार्ड कार्यालय में करवायें। जिससे परिवार के समस्त सदस्यों को पात्रता अनुसार राशन प्रदान किया जा सके।