संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मोहित बुंदस ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 348 बल्नरेबल हेमलेट चिन्हित किये गये हैं। इनमे जिला आगर-मालवा में 4, अनुपपुर में 15, अशोकनगर में 4, भिण्ड में 40, बुरहानपुर में 1, छतरपुर में 2, दतिया में 15, देवास में 1, धार में 13, गुना में 2, ग्वालियर में 81, इंदौर में 4, मंदसौर में 1, मुरैना में 159, रायसेन में 1, सागर में 3 और शिवपुरी में 2 बल्नरेबल हेमलेट हैं।
खण्डवा एवं राजगढ़ जिले में कोई भी बल्नरेबल हेमलेट नहीं है।