आरोपी से 80000/- रूपये कीमती चोरी का मशरूका बरामद
भोपाल - वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर भोपाल जिले में अपराधों पर नियंत्रण एवं अपराधियों की पकड-धकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी अभियान के तहत दिनांक 28/10/2020 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना तलैया के चोरी के मामले में फरार बदमाश यावर खॉ गिन्नोरी वाला जो कमला पार्क के रेस्टोरेंट के पीछे खडा है । सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम को तलाश हेतु रवाना किया गया जो हुलिये के आधार पर बदमाश खडा मिला, जिसे घेराबंदी कर पकडा गया, जिससे नाम पता पूछा जो अपना नाम मोहम्मद यावर पिता मोहम्मद जलील उम्र-33साल निवासी-म.नं.12 कल्लू बुआ की मस्जिद के पास चौबदारपुरा तलैया बताया, बदमाश के विरूद्ध श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय (उत्तर) द्वारा 2000/- रूपये का ईनाम उदघोषित किया था, बदमाश को थाना तलैया के अपराध क्रमांक 711/20 धारा 457,380 भादवि में आवश्यकता होने से गिरफ्तार किया जाकर आरोपी से पूछताछ पर चोरी का मश्रूका देशी शराब की 20 पेटिया जो आरोपी की निंसादेही में जप्त किया जाकर मश्रूका कीमती 80000/- रूपये अपराध में वाजाप्ता कर शुमार किया गया।
*सराहनीय भूमिका -थाना प्रभारी तलैया डी.पी.सिंह, उनि संतोष कुमार (क्राईम) सउनि आर.एस.राजपूत, प्रआर शैलेन्द्र, आरक्षक शैलेन्द्र की भूमिका सराहनीय रही।