Type Here to Get Search Results !

सुरखी में नामांकन के चौथे दिन एक अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन -पत्र जमा किया

 

    सागर जिले के सुरखी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन आज एक अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र  जमा किया। इस प्रकार सुरखी उपचुनाव के लिए अब तक 3 नाम निर्देशन पत्र जमा हो चुके है। भारतीय जन चेतना पार्टी के श्री तुलसी राम  पटेल ने अपना नाम निर्देशन- पत्र सुरखी के  रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में जमा किया। नाम निर्देशन -पत्र जमा करने का आज चौथा दिन था। 16 अक्टूबर तक नाम निर्देशन -पत्र जमा होंगे। आगामी 17 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच(स्क्रूटिनी) होगी तथा 19 अक्टूबर तक नाम निर्देशन -पत्र वापिस लिये जा सकेंगे। उपचुनाव के लिए 3 नवम्बर को मतदान होगा।      

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.