शौर्य स्मारक की चौथी वर्षगांठ पर तीन दिवसीय समारोह आयोजित किया जा रहा है। शौर्य स्मारक पर 14 से 16 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने 14 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे समारोह का शुभारंभ किया। शुभारंभ दिवस पर 7वीं वाहिनी विसबल द्वारा पुलिस बैंड की सांगीतिक प्रस्तुति दी गई।
दूसरे दिन 15 अक्टूबर को रिलायंस म्यूजिकल ग्रुप द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। तीसरे दिन 16 अक्टूबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें कवि श्री आशीष अनल अवस्थी, श्री मदन मोहन समर, डॉ. सुरेश अवस्थी, श्री सुदीप भोला, डॉ. अनु सपन, श्री शशिकांत यादव एवं कवि श्री राकेश दांगी द्वारा कविता पाठ किया जाएगा।