भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उपचुनाव के लिये घोषित किये गये निर्वाचन कार्यक्रम के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गयी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने जिले में पदस्थ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि वे आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। स्वयं वे तो पालन करें ही साथ ही अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से भी इसका पालन करवाये इसके लिये वे स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।
इस संबंध में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये हैं। विधानसभा उप निर्वाचन-2020 विधानसभा क्षेत्र सांवेर जिला इंदौर के निर्वाचन की घोषणा उपरान्त सभी विभाग या जिला प्रमुख अपनी जिम्मेदारी सही प्रकार से निभाएं। सभी विभाग या कार्यालय प्रमुख का दायित्व है कि विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों में बिल्कुल निष्पक्ष रहना चाहिये। निष्पक्षता का विश्वास होना चाहिए तथा उन्हें ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे ऐसी आशंका भी हो सके कि वे किसी दल या उम्मीदवार की मदद कर रहे हैं। इस संबंध में विस्तृत रूप से आदर्श आचार संहिता में उल्लेख है, जिसका पालन अनिवार्य है।
जिले के समस्त विभाग या कार्यालय प्रमुखों का दायित्व है कि वे आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से स्वयं पालन करेंगे तथा अपने विभाग में भी पालन करवाने हेतु जिम्मेदार रहेंगे। स्पष्ट किया गया है कि समस्त विभाग या कार्यालय प्रमुख द्वारा मंत्री या जनप्रतिनिधि आदि के स्वेच्छानुदान एवं विवेकाधीन निधि में से अनुदानों एवं अदायगियों पर समस्त कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाये। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि ऐसी किसी पूर्व स्वीकृति को उसी स्थिति में अब रोका जाये अर्थात अब पूर्व की स्वीकृतियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाये यथा-कार्यवाही प्रारंभ करना, देयक इत्यादि तैयार करना, आहरण एवं वितरण की कार्यवाही आदि। जिला कोषालय अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि इस प्रकार के आहरण नहीं हो।
सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करने के सख्त निर्देश " विधानसभा उप निर्वाचन-2020"
Wednesday, October 28, 2020
0
Tags