मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने जिले के समस्त औषधि विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के लिए बुखार, खांसी, सर्दी जुकाम, सांस लेने मे तखलीफ जैसे लक्षण के व्यक्तियों, मरीजों की जानकारी संकलित करने के लिए एमपी ऑनलाइन की लिंक एड्रेस http:fda.mponline.gov.in तथा भारत सरकार की एप्लीकेशन सार्थक लाईट एप के माध्यम से ऐसे मरीजों की जानकारी की एंट्री की जाए। उक्त लिंक एड्रेस एवं सार्थक लाईट एप्लीकेशन स्थापित कर वांछित जानकारी की प्रतिदिन प्रविष्ट करना सुनिश्चित करें।
सार्थक लाईट एप के माध्यम से मरीजों की जानकारी की एंट्री किए जाने के निर्देश
Friday, October 02, 2020
0
Tags