सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने मंत्रालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रथम पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलाई।
उल्लेखनीय है कि आधुनिक एकीकृत राष्ट्र के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारतीय रियासतों का एकीकरण कर राष्ट्र को मजबूती प्रदान की और आधुनिक भारत का निर्माण किया। उनके इन महान प्रयास को यादगार बनाने के लिए वर्ष 2014 से गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव श्री अजीत केसरी,आई सी पी केशरी, प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ल, श्रीमती रश्मि अरुण शमी, पल्लवी जैन, कल्पना श्रीवास्तव, संजीव झा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।