23 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रातीबड़ में रक्तदान शिविर में 23 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों द्वारा उत्साह पूर्वक स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण एवं लॉकडाउन के कारण स्वास्थ्य संस्थाओं में मरीजों के लिए रक्त की कमी देखने में आ रही है। इसके लिए रक्तदान शिविरों के माध्यम से रक्त की व्यवस्था की जा रही है, जिससे गंभीर या आकस्मिक स्थिति में मरीज को रक्त की व्यवस्था की जा सके। इसी प्रकार खून की कमी से पीड़ित गर्भवती महिलाओं के लिए भी रक्त की अनिवार्य आवश्यकता की पूर्ति की जाना आवश्यक है।
इस अवसर पर संस्था प्रभारी डॉ. हर्षिता सिंह द्वारा प्लाज्मा डोनेशन एवं कर्मचारियों द्वारा ब्लड डोनेशन किया गया। हमीदिया अस्पताल के सहयोग से हुए रक्तदान शिविर में हमीदिया चिकित्सालय के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. यू.एम.शर्मा, डॉ. पुनीत टंडन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। रक्तदान कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के समस्त प्रोटोकॉल्स का पालन किया गया।