राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा दिलाई गई नागरिक-ईमानदारी की शपथ - बड़वानी |
Mr. Suresh Prajapati (kolar ki dhadkan )--कोलार की धड़कन -Wednesday, October 28, 20200
सतर्क भारत समृद्ध भारत‘‘ कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा महाविद्यालय के पदाधिकारियों एवं विद्यार्थियों को नागरिक - ईमानदारी की प्रतिज्ञा दिलाई गई। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय मे भी 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक चलने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएन शुक्ला ने अपने उद्बोधन मे कहा कि भ्रष्टाचार हमारे देश की आर्थिक, राजनैतिक और सामाजिक प्रगति की राह में प्रमुख बाधाओं में से एक है। अतः भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए सरकार, नागरिक और निजी क्षेत्र को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बलराम बघेल ने भी युवाओं से आव्हान किया कि वे इस सामाजिक बुराई का डटकर सामना करें। जिससे देश में आदर्श व्यवस्थाऐं बरकरार बनी रहे। इस कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों, विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। .