मध्यप्रदेश राज्य जैव-विविधता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार 5 अक्टूबर को किया जाएगा।
कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर इस वर्ष क्विज कार्यक्रम वर्चुअल प्लेटफार्म ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा। क्विज कार्यक्रम 2020 के लिए ऑनलाइन पंजीयन किये जा चुके हैं। जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 3 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 2100 रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 1500 रूपये रहेगा। सभी जिला में भी कार्यक्रम 5 अक्टूबर को ही आयोजित किया जायेगा। वहीं राज्य स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन 24 अक्टूबर को होगा। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 30 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 15 हजार रूपये रहेगा।
राज्य जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता 5 आज
Sunday, October 04, 2020
0