Type Here to Get Search Results !

पिछले 5 दिनों में 306 कोरोना संक्रमित व्यक्ति हुए स्वस्थ

होशंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिले के लिए अच्छी खबर है कि कोरोना से जंग जीत कर पिछले 5 दिनों में 306 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पूर्णतः  स्वस्थ हो गए। जिला प्रशासन एवं  स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किए जा रहे लगातार बेहतर प्रयासों एवं कड़ी मेहनत के फलस्वरुप जिले के कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ हो रहे हैं। स्वास्थ विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार 27 सितंबर को 54, 28 सितंबर को 64, 29 सितंबर को 71,30 सितंबर को  57,1 अक्टूबर को  33, 02 अक्टूबर को 27 इस तरह  कुल 306 मरीजों को कोरोना  संक्रमण से स्वस्थ होने के  पश्चात डिस्चार्ज किया गया हैं l
   जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार एवं सुविधाओं के लिए जिले में स्थापित सभी कोविड केयर सेंटर पर माकूल प्रबंध किए गए हैं।  बेहतर उपचार सेवाओं ,गुणवत्तायुक्त भोजन, पेयजल के साथ ही मरीजों के मनोरंजन के लिए चेस ,लूडो ,कैरम ,रोचक किताबें इत्यादि मनोरंजन की सामग्रियों की व्यवस्था सीसीसी पर की गई है। सीसीसी पर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा एवं हल्दी दूध का मरीजों को नियमित सेवन कराया जा रहा है। परिणाम स्वरूप कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ हो रहे हैं।            
   जिला प्रशासन ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है  कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है।संक्रमण से सुरक्षा हेतु आवश्यक सावधानी एवं सतर्कता बरते, मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें , भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे ,अपने हाथों को नियमित अंतराल में सेनेटाईजर व साबुन से धोए।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.