उपायुक्त सहकारिता ने 26 अक्टूबर तक जवाब प्रस्तुत करने का समय दिया
उपायुक्त सहकारिता ने भोपाल की बसन्त गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्या. समिति के अध्यक्ष और पदाधिकारियों को आवसिय भूमि क्रय,भूमि के सम्बन्ध में अन्य अनुबंध और न्यायालय मै हुई कार्रवाई के साथ उक्त भूमि के सम्बन्ध में की गई, अन्य गतिविधियो की स्थिति से अवगत कराने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। उपायुक्त सहकारिता ने समिति पदाधिकारी से 7 बिंदुओं पर आज तक को वास्तविक जानकारी के दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। समिति के अध्यक्ष द्वारा सदस्यों की सूची प्रस्तुत की गई है उसमें भी सदस्यों की संख्या कम है जबकि पूर्व में सदस्यों की संख्या अधिक थी, जो सूची उपलब्ध कराई गई है उसमें भी सदस्यों के पते स्पष्ट नहीं है। समिति के पदाधिकारियों द्वारा लागातर इस प्रकार के कृत्य किए है जो सहकारिता अधिनियम का उल्लघंन करते हैं।
इस सम्बन्ध में 26 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक समिति अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को उपायुक्त कार्यालय में उपस्थित होकर समस्त दस्तावेज उपलब्ध कराने और समिति की सभी गतिविधियों से अवगत कराने को निर्देशित किया गया है। इस सम्बन्ध में सहकारिता निरीक्षक और संस्था की अंकेक्षक को सभी पदाधिकारियों को उपस्थित कराने के लिए नोटिस तामील कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
बसंत गृह निर्माण सहकारी संस्था में अध्यक्ष श्रीमती नुसरत जहां पति श्री मोहम्मद फहीम, उपाध्यक्ष मोहम्मद आबिद खान आत्मज श्री जब्बार खान, उपाध्यक्ष श्री सुलेमान बेग आत्मज श्री सुबहान बैग, श्री नावेद खान आत्मज श्री आबिद, श्री शाहिद आलम खान आत्मज श्री अब्दुल अलीम खान, श्री इरशाद अहमद आत्मज श्री अब्बू अहमद, श्री अब्दुल सबूर खान आत्मज श्री अब्दुल नूर खान, श्री मोहम्मद फारुख खान आत्मज श्री मोहम्मद अहमद शान, श्री इमरान अहमद आत्मज श्री इरशाद अहमद, श्री मोहम्मद फरजान बेग आत्मज श्री सुलेमान बेग, श्रीमती नूर उलसबाह पत्नी श्री अहमद सिद्दीकी शामिल हैं।