नेहरू युवा केंद्र झाबुआ द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए जन जनागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को जिला युवा समन्वयक श्रीमती प्रीति के मार्गदर्शन में झाबुआ के नेशनल यूथ वॉलेंटियर्स द्वारा रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए लोगो में जन चेतना लाई गई। कोरोना से डरे नहीं, कोरोना से लडना है, कोराना को भगाना है और जब तक दवाई नही तब तक कोई ढिलाई नही की थीम को लेकर अभियान चलाया गया। इस बीमारी के बचाव के लिए साबुन से हाथ धोना, मास्क लगाना एवं 2 गज की दूरी बनाए रखने के लिए लोगो को प्रेरित किया। यह रैली झाबुआ बस स्टेण्ड, सब्जी मार्केट तथा भीड़भाड वाली जगहों पर नेहरू युवा केंद्र के वालेंटियर द्वारा लोगो को आवश्यक सावधानियॉ बरतने की सलाह दी गई तथा मास्क तथा पेपर सोप का वितरण किया गया।
लोगो को इसके उपयोग के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही आने वाले त्यौहारो के दौरान विशेष सतर्कता बरतने और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के बारे में जानकारी दी गई। नेहरू युवा केंद्र के नेशनल यूथ वॉलिंटियर रमेश पचाया, गणपत मेडा, अनीता, विमला, बुलबुल, रविना डाबी, मेहताब आदि ने इस जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा कोविड-19 के बचाव के लिए रैली का आयोजन किया गया
Wednesday, October 28, 2020
0
Tags