मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री हिमांशु राठौर (बाबा साहेब) के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करें।
श्री हिमांश राठौर न्यूज-18 एवं 6 पी.एम. के प्रतिनिधि थे और श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय उपाध्यक्ष एवं प्रेस क्लब देवास के पूर्व सचिव रहे। उनके फैफड़ों के संक्रमण का इलाज इंदौर के एक अस्पताल में चल रहा था।