एक करोड़ की राशि के साथ ही राज्य सरकार द्वारा शहीद परिवार को पूर्ण सहयोग
ग्राम में शहीद की प्रतिमा, मार्ग का नामकरण, परिजन को सरकारी नौकरी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने परिवार को ढाढस बंधाया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अनेक जनप्रतिनिधियों के साथ सतना जिले के ग्राम पडिया पहुँचकर शहीद श्री धीरेन्द्र त्रिपाठी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री धीरेन्द्र जी ने भारत माता की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया। ऐसे अमर शहीद के चरणों में मध्यप्रदेश के समस्त नागरिकों की ओर से श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारत माता के सच्चे सपूत शहीद त्रिपाठी के परिवार को श्रद्धा निधि एक करोड़ रुपए प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शहीद स्व. त्रिपाठी को वापस तो नहीं लाया जा सकता लेकिन राज्य शासन शहीद परिवार के साथ खड़ा है। स्व. त्रिपाठी की पत्नी अथवा परिवार की इच्छानुसार किसी एक परिजन को शासकीय सेवा प्रदान की जाएगी। विद्यालय अथवा किसी संस्थान का नाम शहीद त्रिपाठी के नाम पर किया जाएगा। इसके अलावा ग्राम के मार्ग का नामकरण भी शहीद के नाम पर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पडिया गांव पहुँचकर सीआरपीएफ के जवान शहीद धीरेन्द्र त्रिपाठी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पर्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित किये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहीद धीरेन्द्र त्रिपाठी के पिता श्री रामकलेश त्रिपाठी, माँ उर्मिला त्रिपाठी और शहीद की पत्नी श्रीमती साधना त्रिपाठी को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहीद स्व. त्रिपाठी के तीन साल के बेटे कान्हा और अन्य परिजन से भी चर्चा की।
शहीद की प्रतिमा स्थापना
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्राम के शासकीय विद्यालय अथवा शहीद के परिवार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के परामर्श से निर्धारित किए गए स्थान पर शहीद धीरेन्द्र त्रिपाठी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी ताकि आने वाली पीढ़ी इस शहीद की शहादत से प्रेरणा ले सके और साहस और राष्ट्रप्रेम के विचार को और सशक्त बनाया जा सके।
शहादत की यह घटना दो दिवस पहले की है। जब सीआरपीएफ की 110वीं बटालियन लेथपुरा पुलवामा में पदस्थ श्री धीरेन्द्र त्रिपाठी, शाम करीब 5 बजे ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान मोर्चे पर डटे थे। उसी समय आतंकवादियों द्वारा किये गए कायराना हमले में भारतीय सेना के जवान गंभीर रूप से घायल हुए। श्री धीरेन्द्र त्रिपाठी इस हमले में वीरगति को प्राप्त हुए। यह हमला उस समय किया गया जब जवान अपनी ड्यूटी सफलतापूर्वक समाप्त कर वापस कैम्प के लिए आ रहे थे। हमले में श्री त्रिपाठी के अलावा उत्तरप्रदेश के रायबरेली के श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह भी शहीद हुए। इस घटना में तीन अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री राम खेलावन पटेल, सांसद रीवा श्री जनार्दन मिश्रा, पूर्व मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला, विधायक श्री जुगल किशोर बागरी, श्री के.पी. त्रिपाठी और श्री दिव्यराज सिंह उपस्थित थे।