इस वर्ष 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस पर “सभी के लिए स्वच्छ हाथ“ थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। कोविड-19 संक्रमण के दौरान बीमारी को रोकने के लिए विभिन्न उपायों में सबसे प्रभावी तथा सरल है। विभिन्न अवसरों पर साबुन से हाथ धुलाई व सेनिटाईजर से हाथों को स्वच्छ रख सकते है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर “सभी के लिए स्वच्छ हाथ“ की थीम रखी गई है तथा समुदायें, संस्थाओं सभी शालाओं से अपेक्षा की गई है। सभी के लिए स्वच्छ हाथों को बनाए रखने के लिए विभिन्न स्तरों पर विशेष प्रयास एवं संसाधनों को उपलब्ध कराया जाए। स्वच्छ हाथों द्वारा कोविड-19 जैसे वायरस को फैलने से रोकथाम के साथ-साथ अन्य बीमारियों से व्यक्ति की रक्षा होती है।
विश्व हाथ धुलाई दिवस पर संचालित विभिन्न ऑनलाईन प्रशिक्षण गतिविधियों संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 15 अक्टूबर एवं निकटतम तिथियों में होने वाले गतिविधियों/ प्रशिक्षणों में “सभी के लिए स्वच्छ हाथ“ के लिए हैंडवासिंग के स्टेप्स का डेमों किया जाएगा। हैंडवासिंग गतिविधि के पश्चात स्वच्छ हाथों के साथ प्रतिभागियों/विद्यार्थियों की एक सेल्फी ली जाएं। स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छाग्राही समुदायों में “सभी के लिए स्वच्छ हाथ'''''''' डेमों हमारा घर हमारा विद्यालय के स्थान पर उनके समन्वयक यथा संभव विद्यार्थियों को शामिल कर हैंडवासिंग डेमों एवं साबुन से हाथ धुलवाएंगे।