मतदाता जागरूकता अभियान में महिलाएं ले रहीं है उत्साह और उमंग के साथ भाग " स्वीप अभियान-2020"
Mr. Suresh Prajapati (kolar ki dhadkan )--कोलार की धड़कन -Wednesday, October 28, 20200
इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में तीन नवम्बर को होने वाले मतदान के संबंध में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये स्वीप अभियान के कार्यक्रमों को ग्रामीणों का बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। ग्रामीण विशेषकर महिलाएं जागरूकता कार्यक्रम में
उत्साह और उंमग के साथ भाग ले रही है। जहां एक ओर वे रांगोली बनाकर मतदान का संदेश दे रहीं है। वहीं दूसरी ओर वे शपथ लेकर मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी व्यक्त कर रही है। स्वीप अभियान के अंतर्गत सांवेर विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। चुनाव पाठशाला, मतदाताओं को शपथ दिलाने, होर्डिंग लगाने, महिलाओं द्वारा रांगोली तथा मेहंदी बनाने, रैली निकालने, बुजुर्गों तथा दिव्यांगों का सम्मान करने आदि के कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। कला पथक के दल द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से मतदाताओं को निरंतर जागरूक किया जा रहा है। मतदान केन्द्र जागरूकता ग्रुप की बैठकें आयोजित की जा रही है। इसी सिलसिले में ग्राम रेवती, बरदरी, कुमेड़ी, कैलोद आदि गांवों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये।