सेवा भारती के सेवा कार्यों की सराहना
सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने आज शनिवार सेवा भारती संस्था के भोपाल स्थित आनंदधाम में बुजुर्गों और वंचितों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न केन्द्रों का अवलोकन किया। उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों के कल्याण के लिए सेवा भारती द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना भी की।
मंत्री श्री सखलेचा ने यहाँ वृद्धजनों के लिए चलाए जा रहे वृद्धजन आश्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वाचनालय, कोचिंग सेंटर और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के केन्द्र के साथ ही फीजियोथैरेपी सेंटर की व्यवस्थाओं से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर केन्द्र आकर यहाँ की गतिविधियों में सम्मिलित होंगे और व्यक्तिगत रूप से भी यथा संभव योगदान देंगे। उल्लेखनीय है कि शनिवार 3 अक्टूबर को मंत्री श्री सखलेचा का जन्मदिन भी है।