मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा सीएम सहायता कोष में 3 लाख 1 हजार रुपये का योगदान कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए दिया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को निवास पर चेक भेंट किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री केयर फंड के लिए भी 1 लाख 1 हजार रुपये का चेक दिया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान से श्री ओ.पी. तिवारी के नेतृत्व में अध्यक्ष श्री हरीश बिष्ट और अन्य पदाधिकारियों ने सहायता राशि का चेक भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट करने वालों में ग्रामीण बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के भोपाल और होशंगाबाद के सदस्य भी शामिल थे।
मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा सीएम सहायता कोष में चेक भेंट
Friday, October 02, 2020
0
Tags