मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गृह विभाग को दिए निर्देश---
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में किसी भी प्रकार के माफिया तथा जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। किसी को भी बख्शा न जाएं। बदमाशों के मन में खौफ होना चाहिए। अपराधी तत्वों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई हो।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज अपने निवास कार्यालय में प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थितियों की गृह विभाग के साथ समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह, एडीजी एंटेलीजेंस व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति तथा अपराधी तत्वों के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, अत: इस संबंध में पूरी मुस्तैदी से काम हो।