मांधाता विधानसभा उप निर्वाचन को कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सामग्री वितरण एवं संग्रहण दलों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण को देने के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि यह प्रशिक्षण सामग्री वितरण एवं संग्रहण दलों के सदस्यों को दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण 30 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एस.एन. कॉलेज के नवीन भवन ग्राउण्ड फ्लोर स्थित कक्ष क्रमांक 1, 2, 3, 8, 9, 10, 12, 13, 20, 21 में दिया जायेगा। प्रशिक्षण केन्द्रों पर एलसीडी प्रोजेक्टर तथा आवश्यक फर्नीचर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। यह प्रशिक्षण अलग-अलग सत्रों में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रशिक्षण स्थल पर मास्क, हेण्ड ग्लब्स, थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एस.एन. कॉलेज के प्राचार्य को प्रशिक्षण केन्द्र पर साफ सफाई, बैठक की व्यवस्था के लिए कुर्सियॉं, पीने के लिये पानी एवं प्रत्येक कक्ष में कम्प्यूटर व कम्प्यूटर के लिए एक्सटेंशन की व्यवस्था तथा सेनेटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
मांधाता उप निर्वाचन के सामग्री वितरण एवं संग्रहण दलों का प्रशिक्षण 30 को
Wednesday, October 28, 2020
0
Tags