Type Here to Get Search Results !

लाखों रूपयों की स्मेक (ब्राउन शुगर) के साथ 01 आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार।*


100 ग्राम स्मेक करीब 10 लाख रूपये की बरामद की गयी।  



 आरोपी दुर्गेष मेहर पूर्व में थाना राघोगढ़, जिला गुना में हो चुका है कई बार गिरफ्तार।



जांघ में टेप की मदद से स्मेक बांधकर करता था तस्करी।



भोपाल :  थाना क्राईम ब्रान्च द्वारा मादक पदार्थ के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। क्राइम ब्रांच द्वारा माह जनवरी से अभी तक कुल 17 प्रकरणों में कुल गांजा लगभग 92 किलोग्राम, एम0डी0 28.50 ग्राम, स्मेक(ब्राउन शुगर) 154 ग्राम और चरस 150 ग्राम कीमती लगभग 23,24,000/-जप्त किया गया है।



इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सब्जी मण्डी करोंद गेट के पास एक दुबला-पतला व्यक्ति स्मेक बैंचने की फिराक में घूम रहा है, जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा उक्त हुलिये के संदेही को हमराह स्टाफ एवं गवाह की मदद से पकड़ा, जिसका नाम पता पूछा उसने अपना नाम दुर्गेष मेहर पिता गोरेलाल मेहर, उम्र- 22 साल, निवासी- बरबटपुरा, थाना राघोगढ़, जिला गुना होना बताया। मौके पर विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी की तलाषी ली गयी।



तलाषी में बांये पैर की जांघ पर पेंट के अंदर कुछ बंधा हुआ महसूस होने पर पेंट निकलावकर देखा, तो बांये पैर की जांघ पर पेंट के अंदर टेप से बांधकर एक प्लास्टिक की पन्नी में ब्राउन रंग का पाउडर रखे हुआ मिला, जो स्मेक (ब्राउन शुगर) जैसा दिखाई दे रहा था, जिसकी पहचान की जाकर मौके की संपूर्ण कार्यवाही विधिवत् की जाकर आरोपी के कब्जे से कुल 100 ग्राम मादक पदार्थ स्मेक (ब्राउन शुगर) जप्त किया जाकर विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0 182/20, धारा 8/21 एनडीपीएसएक्ट कायम कर विवेचना की जा रही है। आरोपी द्वारा राघोगढ़ निवासी अषरफ से स्मेक लिये जाने के बारे में बताया है।



गिरफ्तार आरोपी का विवरण -

क्र0नाम आरोपीआपराधिक रिकार्ड, जाहिरा व्यवसाय



01- दुर्गेष मेहर पिता गोरेलाल मेहर, उम्र- 22 साल, निवासी- बरबटपुरा, थाना राघोगढ़, जिला गुनाथाना राघोगढ़, जिला गुना में गिरफ्तार हुआ है, जिसकी जानकारी ली जा रही है, (मजदूरी करता है)।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.