लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने छिंदवाड़ा जिले में पेंच नदी पर तथा सिवनी जिले के अंतर्गत बैनगंगा नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने पर जाँच समिति गठित करने के निर्देश दिए थे।
राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार मुख्य अभियंता लोक निर्माण सेतु परिक्षेत्र भोपाल श्री अखिलेश उपाध्याय, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण सेतु मण्डल भोपाल, श्री एम.पी. सिंह तथा कार्यपालन यंत्री श्री जावेद शकील की तीन सदस्यीय जाँच समिति गठित की गई है।
यह समिति छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत साख से हलालपुर मार्ग में पेंच नदी पर निर्मित 200 मीटर लम्बे उच्च-स्तरीय पुल एवं सिवनी जिले के अंतर्गत केवलारी-पलारी-भीमगढ़, छपारा मार्ग कि.मी 38/2 में बैनगंगा नदी पर निर्मित 150 मीटर लम्बे जल-मग्नीय पुल के क्षतिग्रस्त होने से शासन को हुई वित्तीय हानि की जाँच करेगी।