Type Here to Get Search Results !

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने प्रदेश के अधिकारियों से कोरोना नियंत्रण संबंधी चर्चा की

कोरोना नियंत्रण संबंधी किये गये प्रयासों के लिये मध्यप्रदेश की सराहना


केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मध्यप्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों के साथ बुधवार को वर्चुअल माध्यम से विचार-विमर्श किया। डॉ. हर्षवर्धन ने मध्यप्रदेश में कोविड की स्थिति की देश की स्थिति के साथ तुलना करते हुए कहा कि ‘इस समय भारत की रिकवरी दर 89 प्रतिशत है, जबकि मध्यप्रदेश की 90.55 प्रतिशत है। यह प्रदेश द्वारा कोविड नियंत्रण के लिये किये गये बेहतर प्रयासों का परिणाम है।’


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड के प्रसार को नियंत्रित करने के लिये नागरिकों को कोविड के बचाव के उपायों का पालन सुनिश्चित करवाने के लिये और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता जताई।


नागरिकों के बीच जागरूकता विकसित करने के जन-आंदोलन की शुरुआत के लिए डॉ. हर्षवर्धन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया। जन-आंदोलन के अंतर्गत सही तरीके से मास्क पहनने, आपस में दो गज की दूरी रखने और बार-बार हाथ धोना शामिल हैं। डॉ. हर्षवर्धन ने राज्य के अधिकारियों से कहा कि आगामी सर्दी और त्योहारों के महीनों में सतर्क रहें।


केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भारत में कुल सक्रिय मामलों में मध्यप्रदेश के लगभग 10 प्रतिशत सक्रिय मामलों के स्थान पर अब 2 प्रतिशत सक्रिय मामले रह जाने पर राज्य को बधाई दी। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, खरगोन और उज्जैन में मामलों की स्थिति में और सुधार के लिये अधिक कार्य करने के निर्देश दिये।


अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि राज्य की पॉजिटिविटी दर 6.17 प्रतिशत है, जो कि राष्ट्रीय औसत से अधिक है। हालांकि राज्य में 50 प्रतिशत से अधिक जांच आरटी पीसीआर से की जा रही हैं। श्री सुलेमान ने केन्द्रीय मंत्री को आगामी महीनों में कोविड को काबू पाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों से अवगत कराया; मनोरंजन पार्कों और मातृ वार्ड के लिए मानक प्रचालन प्रक्रिया जारी की गई है; वायरस पर कारगर रूप से काबू पाने के लिए सार्थक ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है। दुर्गा उत्सव उपरांत मूर्तियों के विसर्जन के समय 10 से कम लोग उपस्थित रहेंगे, जबकि पंडालों में लोगों की संख्या 100 तक सीमित की गई है; 15 अगस्त को सहयोग से सुरक्षा अभियान शुरू किया गया, जिसके अंतर्गत जागरूकता विकसित की जा रही है और कोविड से बचाव के उपायों को जन-जन तक पहुंचाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को कोविड के वैक्सीन की डिलिवरी की लॉजिस्टिक्स को सुचारू बनाने के लिए उठाए गए कदमों से अवगत कराया।


राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र के निदेशक डॉ. सुजीत के. सिंह ने मध्यप्रदेश में कोविड की स्थिति की जानकारी दी और अधिकारियों से कहा कि इंफ्लुएंजा से सतर्क रहें, जिसके मामले सर्दियों में बढ़ जाते हैं।


बैठक में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव श्री राजेश भूषण, मंत्रालय की अपर सचिव श्रीमती आरती आहूजा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.