एसडीएम पाटन आशीष पांडेय के निर्देशन में राजस्व, नगर परिषद,पुलिस की टीम द्वारा आज कटंगी में मास्क ना लगाने पर चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही में फिजिकल डिस्टेंस का पालन ना करने पर एक दुकान को सील किया गया।कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार आकाश दीप नामदेव, सीएमओ नीलम चौहान, टी आई राकेश तिवारी, आरआई मुकेश ठाकुर, पटवारी वरुण व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
कटंगी में हुई चालानी कार्यवाही -
Thursday, October 01, 2020
0
Tags