कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने नवमी के अवसर पर नागलवाड़ी के कृषक श्री दिनेश यादव के खेत पर पहुंचकर टमाटर की, कि जा रही प्रूनिंग तकनीक को देखा एवं कृषक से चर्चा कर समुचित जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उनके साथ उप संचालक उद्यानिकी श्री अजय चौहान भी थे।
नागलवाड़ी के किसान के खेत पर पहुंचे कलेक्टर ने किसानों को बताया कि हमारे क्षेत्र में सब्जी का उत्पादन दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। किन्तु सभी किसान चाहकर भी इस उत्पादन को बड़े शहर तक नही पहुंचा पाते, जिसके कारण उन्हे बचौलियों का सहारा लेना पड़ता है। जिससे उनके उत्पादन का उतना मूल्य नही मिल पाता, जितने के वे हकदार है। इस समस्या के निवारण के लिए यदि किसान बंधु अपना एफपीओं बना लेते है तो वे स्वयं अपने उत्पादन संग्रहित कर, जहां बड़े शहरों में पहुंचाने लगेंगे, वही उत्पादित वस्तुओं को प्रोसेस कर बहुमूल्य उत्पादन में भी बदलकर कई गुना अधिक मूल्य प्राप्त कर सकते है।
इस दौरान आस-पास के ग्रामों के उपस्थित कृषकों को कलेक्टर ने बताया कि किसानों की सहायता के लिए एवं एफपीओं की जानकारी देने के लिए शीघ्र ही जिले में एक विशेषज्ञ की भी नियुक्ति करवाई जा रही है, जो किसानों को एफपीओं के बारे में समुचित जानकारी देकर लाभान्वित करेगा।
कलेक्टर ने नागलवाड़ी के किसान के खेत पर पहुंचकर देखी टमाटर के पौधों की प्रूनिंग तकनीक को - बड़वानी |
Sunday, October 25, 2020
0