Type Here to Get Search Results !

जिला कलेक्टर श्री लवानिया ने सभी विभागों को निर्देश जारी किए

कोविड-19 से सुरक्षा के लिए व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान 30 नवम्बर तक चलाया जाए


कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने द्वारा जिले में सभी विभागों को निर्देश जारी कर कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए व्यापक प्रचार अभियान चलाने को कहा हैं। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच आर्थिक गतिविधियाँ आरंभ की गई हैं। संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए दैनिक व्यवहार परिवर्तन की आवश्यकता को देखते हुए विभिन्न विभागों के सहयोग से कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान 7 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2020 तक संचालित हो रहा है। 

अभियान की थीम "सावधानी में ही सुरक्षा है" और पंच लाइन" कोरोना से बचने के लिए है जरूरी,  मास्क पहनें,  धोते रहे हाथ, रखें दो गज की दूरी है। इस अभियान को सफल बनाने में सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई है।

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच आर्थिक गतिविधियाँ आरंभ की गई हैं। त्यौहार इत्यादि आने के कारण लोगों में मिलना-जुलना और एकत्रित होना आरंभ हो गया है। शीत ऋतु भी आने को है जिसके कारण वातावरण का तापमान कम हो जाता है और वह वायरस प्रसार के लिए उपयुक्त हो सकता है। ऐसे में वातावरण में व्यवहार परिवर्तन की आवश्यकता को देखते हुए जिले में विभिन्न विभागों के सहयोग से 7 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रदेश में "कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन" सघन अभियान चलाया जा रहा है। 

जिला स्तर पर सफलतापूर्वक अभियान संचालित करने हेतु डीएचओ-1 एवं विकासखण्ड स्तर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों के सहयोग एवं समन्वय से "कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन" सघन अभियान के अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण के लक्षण एवं बचाव की रोकथाम के प्रचार-प्रसार की कार्य योजना बनाकर क्रियान्वित करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.