Type Here to Get Search Results !

जैव-विविधता क्विज-2020 की जिला-स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

वन्य-प्राणी सप्ताह के दौरान सोमवार को मध्यप्रदेश राज्य जैव-विविधता क्विज-2020 की ऑनलाइन प्रतियोगिता जिला-स्तर पर आयोजित की गई। इसमें प्रदेश के 52 जिलों के 4 हजार 352 विद्यालयों की टीमों के 13 हजार 176 छात्र-छात्राओं ने लेवल-1 (बहु-वैकल्पिक प्रश्न) में भाग लिया। इसमें सागर जिले में सर्वाधिक 94 प्रतिशत टीमों द्वारा सहभागिता की गई।


म.प्र. राज्य जैव-विविधता बोर्ड के सदस्य-सचिव श्री जसबीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रत्येक जिले की जिला-स्तरीय प्रतियोगिता के लेवल-1 की विजेता प्रथम 7 टीमों को लेवल-2 (मल्टी मीडिया) की प्रतियोगिता के लिये चयनित किया गया। इसमें कुल 364 टीमों के एक हजार 52 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।


लेवल-2 मल्टी मीडया क्विज परिणाम के आधार पर जिले की प्रथम तीन टीमों को जिला-स्तरीय क्विज विजेता घोषित किया गया।


विजेताओं की सूची वेबसाइट पर


श्री चौहान ने बताया कि जिला-स्तरीय मध्यप्रदेश राज्य ऑनलाइन जैव-विविधता क्विज-2020 के जिलावार क्विज विजेताओं के नाम बोर्ड की वेबसाइट www.facebook.com पर उपलब्ध हैं। प्रथम विजेता टीम को 3 हजार, द्वितीय विजेता टीम को 2 हजार 100 और तृतीय विजेता टीम को डेढ़ हजार की राशि से पुरस्कृत किया जायेगा।


राज्य-स्तरीय क्विज प्रतियोगिता 24 अक्टूबर को


प्रतियोगिता के अगले चरण में 24 अक्टूबर को 'अंतर्राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन दिवस'' के मौके पर राज्य-स्तरीय मध्यप्रदेश राज्य जैव-विविधता ऑनलाइन क्विज-2020 प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसमें प्रत्येक जिले से प्रथम स्थान पर आयी टीम राज्य-स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में शामिल हो सकेगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.