कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने एसडीएम महू श्री अभिलाष मिश्रा और मुख्य महाप्रबंधक एमपीईबी श्री संतोष टैगोर को विधानसभा उप चुनाव के नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। एसडीएम महू श्री अभिलाष मिश्रा को मतदान दिवस के पूर्व 72 घंटे, 48 घंटे एवं 24 घंटे पूर्व के प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। उक्त कार्य हेतु अपर केलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर के साथ रहकर दायित्वों को संभालेंगे एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के सीधे संपर्क में रहेंगे।
मुख्य महाप्रबंधक एमपीईबी श्री संतोष टैगोर को मतदान के अंदर एवं बाहर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोविड प्रोटोकॉल व्यवस्था संबंधी संपूर्ण कार्यवाही। इसके तहत प्रत्येक मतदान केन्द्र में छायादार शेड, बैठक व्यवस्था, ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता/सहायक स्टाफ की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण संबंधी कार्य। प्रत्येक सेक्टर आफिसर, मतदान दल एवं मतदान केन्द्रों के बाहर रहने वाली कोविड टीम को कोविड संबंधी सामग्रियों को तैयार करवाएंगे। इस कार्य हेतु मुख्य चिकित्सा एवं उनके अधीनस्थ समस्त अमला श्री संतोष टैगोर के निर्देशन में कार्य करेगा। इस कार्य में श्री संतोष टैगोर जिला निर्वाचन अधिकारी से सीधे संपर्क में रहेंगे।
इंदौर कलेक्टर द्वारा सांवेर उप चुनाव के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त " विधानसभा उप निर्वाचन-2020 "
Monday, October 26, 2020
0
Tags