कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने आगामी मिलाद-उन-नबी त्यौहार (30 अक्टूबर) के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेशानुसार डिप्टी कलेक्टर श्री अंशुल खरे की ड्यूटी थाना कोतवाली, एमजी रोड़ और तुकोगंज, डिप्टी कलेक्टर श्री अक्षय मरकाम की ड्यूटी थाना संयोगितागंज, पलासिया और छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में लगाई है। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन की ड्यूटी थाना विजयनगर, एमआईजी, लसूड़िया, परदेशीपुरा, बाणगंगा और हीरा नगर क्षेत्र में लगाई है। डिप्टी कलेक्टर श्री रविकुमार सिंह की ड्यूटी थाना खजराना, कनाड़िया और तिलकनगर में लगाई गई है। इस प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री मुनीष सिंह सिकरवार की ड्यूटी थाना आजाद नगर, तेजाजी नगर और राऊ क्षेत्र में लगाई है।
इस प्रकार कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर श्री नरेन्द्रनाथ पाण्डे की ड्यूटी थाना जूनी इंदौर, रावजी बाजार और भवरकुआं क्षेत्र में लगाई है। डिप्टी कलेक्टर श्री शाश्वत शर्मा की ड्यूटी थाना सराफा, पढ़रीनाथ, छात्रीपुरा और गांधीनगर क्षेत्र में लगाई है। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश राठौर की ड्यूटी थाना मल्हारगंज, सदर बाजार और एरोड्रम क्षेत्र में लगाई गई है। डिप्टी कलेक्टर श्री सुनील झा की ड्यूटी थाना अन्नपूर्णा, चंदननगर, राजेन्द्र और द्वारकापूरी क्षेत्र में लगाई है। अपर कलेक्टर श्री पवन जैन, श्री अभय बेड़ेकर, श्री अजयदेव शर्मा इन कार्यपालिक दण्डाधिकारियों पर सुपरविजन करेंगे। इनके साथ पुलिस अधिकारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
इंदौर कलेक्टर द्वारा मिलाद-उन-नबी त्यौहार के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त
Monday, October 26, 2020
0
Tags