Type Here to Get Search Results !

इंदौर जिले में मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की विशेष पहल " विधानसभा उप निर्वाचन-2020"

मतदान कर्मी अब कहीं भी और कभी भी इन वीडियो के माध्यम से ले सकेंगे प्रशिक्षण, मतदान कर्मियों की जिज्ञासाओं से समाधान और प्रशिक्षण के लिये बनाये गये वीडियो


इंदौर जिले में सांवेर विधानसभा उप चुनाव के लिये व्यापक तैयारियां जारी है। उप चुनाव के लिये गठित मतदान दलों के प्रशिक्षण का दूसरा चरण पूरा हो गया है। जिले में 494 मतदान दलों के लगभग दो हजार मतदान कर्मियों ने प्रशिक्षण लिया है। इन सभी ने कलेक्टर श्री मनीष सिंह की पहल पर आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इसके बावजूद भी अगर किसी मतदान कर्मी को मतदान प्रक्रिया के संबंध मे किसी भी तरह की जिज्ञासा हो तो उसके समाधान अथवा वह पुन: प्रशिक्षण की जानकारी लेने चाहते है तो उनकी सुविधा के लिये कलेक्टर श्री मनीष सिंह की पहल पर 12 विषयों पर आधारित वीडियो फिल्म तैयार की गई है। इन फिल्मों के सुविधाजनक अपलोड के लिये मतदान कर्मियों को क्यूआर कोड की शीट उपलब्ध कराई गई है, जिससे वे स्केन कर आसानी से वांछित विषय के वीडियो देख सकते है। यह वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध है।
      प्रशिक्षण सत्र हेतु तैयार किये गये मतदान के विभिन्न चरणों से संबंधित विडियोज को यूट्यूब पर अपलोड करते हुए उनके क्यू-आर कोड की शीट भी मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराई गई है। इस प्रक्रिया में मतदान केन्द्र स्थापित किए जाने से लेकर मॉक-पोल, मॉक-पोल के पश्चात ई.वी.एम. को तैयार किया जाना, टेस्ट वोट, टेण्डर वोट, पीठासीन की डायरी, मतपत्र-लेखा एवं मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात उपयोग में लाये जाने वाले लिफाफों की सीलिंग पेकिंग तक की प्रकिया के 12 वीडियोज् शामिल किये गये हैं। मतदान कर्मियों एवं मतदाता दोनों की सुविधा के लिये ये वीडियोज अपलोड किये गये हैं। मतदान कर्मियों/मतदाताओं को किसी भी मतदान प्रक्रिया के संबंध में संशय उत्पन्न होने पर उक्त क्यूआर कोड को मात्र स्केन किये जाने पर ये विडियोज् अवलोकन हेतु उपलब्ध हो सकेंगे एवं कभी-भी एवं कहीं भी अपेक्षित मार्गदर्शन प्राप्त हो सकेगा। मतदाता जागरूकता के कार्य एवं अभियान में भी इनसे महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.