राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कुष्ठ उन्मूलन की शपथ ली गई। जिल कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने ने जानकारी दी कि इस दौरान एनएसएस के विद्यार्थियों एवं कुष्ठ विभाग एवं कार्यालयीन कर्मचारियों के द्वारा कुष्ठ उन्मूलन की शपथ ली गई। श्रीमती बर्वे ने बताया कि कुष्ठ रोग उन्मूलन, के लिए हर संभव प्रयास करने, कुष्ठ मरीज से समाज में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करने, उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने, समाज को जाग्रत करने की शपथ ली गई। श्रीमती बर्वे ने कहा कि शरीर पर किसी भी प्रकार का दाग, सुन्न स्थान, गांठे, अंगों में विकृतिकरण, आदि लक्षण हो तो कुष्ठ उन्मूलन ईकाई सीहोर अथवा नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र अथवा आशा कार्यकर्ता से संपर्क किया जा सकता है।
गांधी जयंती पर ली गई कुष्ठ उन्मूलन की शपथ - सीहोर
Friday, October 02, 2020
0
Tags