जलाशय से 25 हजार 135 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी में सिंचाई का लक्ष्य निर्धारित
कलेक्टर कार्यालय कक्ष में वर्ष 2020- 21 में सभी सिंचाई के लिए बैठक कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सदस्य, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित थे।
बैठक में भोपाल स्थित जलाशयों से रबी सीजन के लिए 25 हजार 135 हेक्टेयर में सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है। जिसमे भोपाल जिले में 22 हजार हेक्टेयर और रायसेन जिले के लिए 23 सौ हेक्टयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जायेगा।अनुविभागीय अधिकारी बैरसिया द्वारा बैठक के एजेंडे में शामिल जानकारी देते हुए बताया कि जल संसाधन संभाग भोपाल अंतर्गत इस वर्ष दो मध्यम परियोजनाओं एवं 21 लघु जलाशय से तथा 33 बैराज योजनाओं की कुल निर्मित क्षमता 24 664 हेक्टेयर के विरूद्ध भोपाल जिले के लिए 22516 रायसेन जिले के लिए अजनाल पिकअप वियर से 1669 हेक्टेयर केरवा जलाशय से 300 हेक्टेयर कलियासोत जलाशय से 260 हेक्टेयर तथा नीमखेड़ा बैराज से 386 हेक्टेयर कुल 2615 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई भी सम्मिलित है इस प्रकार कुल 25135 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी सिंचाई का लक्ष्य प्रस्तावित किया गया है।
कार्यपालन यंत्री के अनुसार विभिन्न जलाशयों में उपलब्ध आरक्षण के लिए चर्चा की गई । नगर निगम, भोपाल के लिए केरवा जलाशय से 13.41एमसीएम पूर्व ही पीने के लिए पानी आरक्षित किया गया।जिसमे घोड़ाधाड़, कालिया सोत और केरवा डेम से अलग-अलग स्तर पर पेयजल हेतु पानी आरक्षित रखा गया है।