लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सम्पूर्ण जीवन देश के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित कर दिया था। वे देश की एकता और अखंडता के प्रतीक हैं। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा के छीपाबड़ में सरदार वल्लभ भाई पटेल कि जयन्ती के अवसर पर यह बात कही।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए सन 1947 में रियासतों के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे। उनके अदम्य साहस के समक्ष तत्कालीन नवाबों और राजघरानों को अपनी रियासतों का भारत मे विलय स्वीकार करना पड़ा। श्री पटेल ने भारत रत्न लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए सभी से देश की एकता और अखंडता के लिए उनके बताए मार्ग पर चलने को कहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरदार वल्लभ भाई की प्रेरणा से आज सम्पूर्ण विश्व में भारत माता का गौरव बढ़ा रहे हैं।