अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ----
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत "My Voice Our Equal Future'''''''' थीम पर कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया जिला भोपाल की अध्यक्षता में एस.ओ.एस. बालग्राम में सम्मान समारोह का संपन्न हुआ। कलेक्टर द्वारा संबोधित करते हुये बेटियो से कहा - अपने को पहचानों, खुला आसमान हैं, भर लो उड़ान बेटियो के लिये राज्य सरकार नई योजनाएं ला रही है उनका लाभ ले और बेहतर भविष्य का निर्माण करें। समारोह में संयुक्त संचालक भोपाल संभाग श्रीमती नकी जहां कुरैशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आर.बी. त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी एमपीनगर श्री आकाश श्रीवास्तव, सदस्य बाल कल्याण समिति डॉ. कृपा शंकर चौबे, चाईल्ड लाईन संचालक श्रीमती अर्चना सहाय, समस्त परियोजना अधिकारी और महिला एवं बाल विकास भोपाल सहित लगभग 200 बालिकाये शामिल हुई।
कार्यक्रम में एसओएस बालग्राम में प्रतियोगिता चित्रकला एवं रंगोली में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को कलेक्टर द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर माउंट एवरेस्ट विजेता सुश्री मेधा परमार को कलेक्टर द्वारा सम्मानित करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का ब्रांड एम्बेसडर भोपाल जिले का बनया गया। बालिका कु. मणी मेघलाई, स्पेशल ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व एवं कु. साक्षी यादव राष्ट्रीय स्तर की साफ्टबाल खिलाड़ी तथा कु. वेदिका नेशनल पैरा ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता सहित शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 15 बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भोपाल जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम 9 से 11 अक्टूबर तक हुए। इस अवसर पर ग्राम स्तर, परियोजना स्तर एवं जिले स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं के साथ-साथ शिशु बालिकाओं की माताओं को भी विभिन्न स्तर पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन एसओएस बालग्राम की बालिकाओं द्वारा राष्ट्रगान का साईन लेंग्वेज के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया एवं बेटियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु संकल्प के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।