मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वृद्धजन या वरिष्ठजन के पास जीवन के अनुभव होते हैं। उनके पास अनेक उलझी हुईं समस्याओं को सुलझाने की क्षमता है। सबसे बड़ी बात बुजुर्गों के पास धैर्य, विनम्रता, योग्यता, निर्णय लेने का हौसला और इससे भी अधिक ऐसा अर्जित ज्ञान भी है जो समाज को दिशा दिखा सकता है। युवा वर्ग बुजुर्गों का सम्मान करें। उनकी शिक्षाओं को जीवन में उतारें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वृद्धजन हमारी धरोहर हैं। इनके सम्मान और सुरक्षा के लिए अनेक कानूनी प्रावधान किए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वृद्धजन दिवस पर सभी वरिष्ठजन और वृद्धजन को शुभकामनाएं दी हैं।