विसर्जन के लिए क्रेन और अन्य व्यवस्थाएं बनाई जा रही है
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप यादव, एसडीएम श्री जमील खान और अन्य अधिकारियों ने खटलापुरा और कमलापति घाट का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री लवानिया ने सभी एडीएम और एसडीएम को अपने क्षेत्रों में विसर्जन घाटों पर विसर्जन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को बनाने के निर्देश दिए है। आज अपर कलेक्टर श्री यादव ने खटलापुरा घाट का निरीक्षण किया और तीन स्तर पर बेरीकेटिंग करने के निर्देश लोक निर्माण और नगर निगम के अधिकारियो को दिए है। इसके साथ ही गोताखोरों की सूची तैयार कर नावों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। लाइफ जैकेट और सुरक्षा के अन्य इंतजाम करने के लिए होमगार्ड्स के अधिकारियों को कहा गया है। एसडीएम श्री जमील खान ने बताया कि मूर्ति विसर्जन की समस्त व्यवस्था नगर निगम के द्वारा की जा रही है। समिति द्वारा लाई गई मूर्तियों को नगर निगम विसर्जन करायेगा। समिति के सदस्यों द्वारा पूजन के बाद मूर्तियों को नगर निगम लेकर समस्त विधि विधान से विसर्जन करेगा। छोटी और माध्यम आकार की मूर्तियां का कुंड में विसर्जन किए जाएंगे। 24 घंटे अनाउंसमेंट और लाइट की व्यवस्था बनाने के निर्देश भी नगर निगम को दिए गए है। इसके साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को अस्थाई टॉयलेट और पीने के पानी के लिए टैंकर आदि रखने के लिए भी निर्देश दिए गए। सभी विसर्जन स्थलों पर वॉच टॉवर बनाने के लिए भी व्यवस्थाएं बनाई जाए साथ ही अतिरिक्त रूप से कर्मचारियों और सुरक्षा दलों की सूची बनाकर रखा जाए। कंट्रोल रम से संपर्क के लिए अधिकारियो को अधिकृत किया जाए और आपात स्थिति से निपटने के लिए हर घाट पर रस्सी, फोकस लाइट और टॉर्च के साथ गोताखोर भी तैनात रहेंगे। |