दृढ़ संकल्प हो तो कोरोना को बेहद आसानी से हराया जा सकता है। इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है, जिले में अब तक कोरोना संक्रमण को परास्त कर चुके 21 हजार 902 से अधिक मरीज जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और पूरी हिम्मत के साथ कोरोना का मुकाबला कर इस बीमारी को परास्त करने में सफलता प्राप्त की है।
भोपाल जिले मे कोरोना संक्रमण को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। इसी क्रम में गत दिवस 214 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर अपने घर रवाना हुये।
कोविड-19 के उपचार के लिए जिले में विभिन्न चिकित्सालयों को कोविड सेंटर बनाया गया है जहाँ कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। निरंतर चिकित्सकों की देख रेख में कोरोना संक्रमित व्यक्ति ठीक होकर अपने घर रवाना हो रहे है।