Type Here to Get Search Results !

अब तक 56 अभ्‍यर्थियों ने जमा किये 66 नाम निर्देशन-पत्र

विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अंतर्गत प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में आज 28 अभ्‍यर्थियों के 32 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये। इस प्रकार अब तक कुल 56 अभ्‍यर्थियों ने 66 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये हैं।


मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 6-मुरैना, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 8-अम्‍बाह में एक-एक अभ्‍यर्थी के एक-एक नाम निर्देशन पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 7-दिमनी में 4 अभ्‍यर्थियों के 4 नाम निर्देशन-पत्र, भिण्‍ड जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-गोहद में एक अभ्‍यर्थी के दो नाम निर्देशन-पत्र, ग्‍वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्‍वालियर में एक अभ्‍यर्थी का एक नाम निर्देशन-पत्र जमा किया गया।


सागर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37-सुरखी में 2 अभ्‍यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र, अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर में 2 अभ्‍यर्थियों के 3 नाम निर्देशन-पत्र, रायसेन जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 142-सॉची में 2 अभ्‍यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र, देवास जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 172-हाटपिपल्‍या में 3 अभ्‍यर्थियों के 3 नाम निर्देशन-पत्र, धार जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 202-बदनावर में 2 अभ्‍यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र, मंदसौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226-सुवासरा में 3 अभ्‍यर्थियों के 3 नाम निर्देशन-पत्र, छतरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 53-मलहरा में एक अभ्‍यर्थी के दो नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये।


बुरहानपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 179-नेपानगर में 2 अभ्‍यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र, खण्‍डवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175-मांधाता में 1 अभ्‍यर्थी के 2 नाम निर्देशन-पत्र और राजगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 161-ब्‍यावरा में 2 अभ्‍यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये।


नाम निर्देशन-पत्र 16 अक्‍टूबर तक जमा होंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच (स्क्रूटनी) 17 अक्‍टूबर को की जायेगी। नाम वापसी की प्रक्रिया 19 अक्‍टूबर तक होगी। मतदान 3 नवम्‍बर और मतगणना 10 नवम्‍बर को होगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.