शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था उज्जैन में प्रवेश के लिये ओपन राउण्ड चरण के माध्यम से प्रवेश की कार्यवाही की जा रही है। इसके अन्तर्गत 10वी में प्राप्त अंकों एवं मैरिट के आधार पर छात्रों का चयन किया जायेगा। इस समय आईटीआई में लगभग 50 प्रतिशत सीटें सभी व्यवसायों में रिक्त हैं। उक्त ओपन राउण्ड में जो भी छात्र प्रवेश लेना चाहते हैं वे आज बुधवार 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के मध्य एमपी ऑनलाइन कियोस्क तथा मोबाइल की सहायता से पंजीयन एवं चॉईस फिलिंग कर ओपन राउण्ड के चरण में भाग ले सकते हैं।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य श्री सुनील कुमार ललावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ओपन राउण्ड के चरण में एमपी ऑनलाइन से चॉईस फिलिंग करने के पश्चात आवेदक को 18 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक मक्सी रोड स्थित आईटीआई में आवश्यक रूप से उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा। छात्र की उपस्थिति एवं 10वी में प्राप्तांक के आधार पर छात्र का चयन किया जायेगा और तत्काल मैरिट सूची अनुसार उसी समय प्रवेश की कार्यवाही एवं 19 अक्टूबर को भी चयनित छात्रों को प्रवेश दिया जा सकेगा। छात्र के अनुपस्थित होने पर यह माना जायेगा कि छात्र प्रवेश के लिये इच्छुक नहीं है तथा आवश्यक रूप से छात्र आईटीआई संस्थान में उपस्थित रहे। इच्छुक छात्र मक्सी रोड स्थित शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच ओपन राउण्ड के पश्चात शेष रिक्त स्थानों के लिये स्पॉट राउण्ड पहले आओ पहले पाओ के आधार पर संस्थान में उपस्थित होने पर प्रवेश की कार्यवाही की जायेगी। जिन छात्रों को अभी तक आईटीआई में प्रवेश के लिये सीट आवंटित नहीं हुई है वे संस्थान से परामर्श लेकर पुन: नई चॉईस फिलिंग कर सकते हैं।
प्रवेश के इच्छुक सभी आवेदकों को उनके 10वी में प्राप्तांक के आधार पर एवं उनकी रूचि अनुसार ट्रेड की चॉईस भरने के लिये आईटीआई स्तर पर काउंसलिंग डेस्क प्रारम्भ की गई है। आवेदक संस्थान के दूरभाष क्रमांक 0734-2517629 पर फोन के माध्यम से एवं स्वयं उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।
आईटीआई में ओपन राउण्ड अन्तर्गत प्रवेश लेने का सुनहरा अवसर
Thursday, October 15, 2020
0
Tags