विधानसभा उपचुनाव सांवेर के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा पर नियंत्रण लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। यह कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार की जा रही है। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त इंदौर राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में एवं कंट्रोलर डॉ.राजीव द्विवेदी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकार बी.के. वर्मा के निर्देशानुसार आज वृत पलासिया के आबकारी उप निरीक्षक जितेंद्र भदौरिया द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए शांति नगर थाना आजाद नगर इन्दौर से आरोपी मनीष रोकड़े के आधिपत्य से 2 प्लास्टिक की बोरियो में 320 पाव देशी मसाला जप्त की । जप्त मदिरा कुल 57.6 ब बल्क लीटर है । जिसका बाजार मूल्य रुपए लगभग 32 हजार रूपये है। आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधन 2000 की धारा 34 (1) क 34 (2) के तहत प्रकरण कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया व प्रकरण विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण में वृत के सहयोगी सतेज, तरुण जाट, चंद्रकांत इंग्ले का महत्वपूर्ण योगदान रहा। |
आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब जप्त
Tuesday, October 13, 2020
0
Tags