माध्यमिक शिक्षा मंडल मंडल से मान्य विद्यालयों में नियमित विद्यार्थियों के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए 30 सितंबर तक तिथि निर्धारित की गई थी। विद्यालय में प्रवेशित प्रत्येक विद्यार्थी के नामांकन की जानकारी मंडल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर 31 अक्टूबर तक ऑनलाईन दर्ज करना सुनिश्चित करें।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने समस्त हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी विद्यालय के प्राचार्यों से कहा कि मंडल की परीक्षा के लिए केवल वहीं विद्यार्थी आवेदन कर सकेगा, जिसका विद्यालय द्वारा ऑनलाईन नामांकन कराया गया है। ऑनलाईन जानकारी दर्ज करने में आने वाले कठिनाई के लिए मंडल के हेल्पलाईन नंबर 18002330175 पर संपर्क किया जा सकता है।