कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने बताया कि भोपाल जिले में दीपावली पर फटाकों के फुटकर विक्रेता जो विट्टन मार्केट दशहरा मैदान, कोलार दशहरा मैदान, होशंगाबाद रोड क्षेत्रांतर्गत फुटकर आतिशबाजी लायसेंस धारियों के लायसेंसी का नवीनीकरण प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवीनीकरण किया जाएगा।
इसके लिए आवेदक मूल आतिशबाजी लायसेंस, लायसेंस धारियों के दो फोटो, चालान, आधार कार्ड/पहचान पत्र की छायाप्रति, संबंधित थाने से चरित्र सत्यापन प्रमाण-पत्र और शपथ पत्र के साथ 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक आवेदन अपने-अपने क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।