कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर के लिये सम्पूर्ण प्रदेश में 1075 नम्बर जारी किया है। इस नम्बर पर यदि किसी को कोविड संबंधित कोई जानकारी या कोविड केयर सेंटर अस्पताल में कितने बेड उपलब्ध है, इसकी जानकारी चाहिये तो वह उस जिले के कोड नम्बर के साथ 1075 नम्बर जोड़कर कॉल कर जानकारी ले सकता है। किन्तु यदि किसी को अपने जिले के ही कोविड कमाण्ड सेंटर से जानकारी लेना हो तो वह सीधे 1075 डायल कर जानकारी प्राप्त कर सकता है। यह नम्बर लेण्डलाइन एवं मोबाइल दोनो के लिये उपलब्ध रहेगा ।
कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर के 1075 नम्बर पर कॉल कर ली जा सकेगी जानकारी
Sunday, October 04, 2020
0
Tags